Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खबर, 8 फरवरी, 2023: तुर्की और सीरिया में आए जलजले में 8 हजार से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं। इसके साथ यह भी जानकारी है कि 10 तुर्की का एक हिस्सा 10 फीट अपने मूल जगह से खिसक गया है। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-
तुर्की में भूकंप के जबरदस्त झटकों के बाद जो तबाही का मंजर देखने को मिला, उसके तहत वहां कई शहर के शहर श्मशान सरीखे नजर आए। मलबे में तब्दील हो चुकीं बहुमंजिला इमारतों के आस-पास राहत और बचाव कार्य के दौरान हर तरफ चीख-पुकार और आपाधापी का माहौल देखने को मिला। समाचार एजेंसी 'Associated Press' के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटकों के चलते फिलहाल 7700 लोगों (बुधवार सुबह तक के आंकड़े) की जान जा चुकी है। हालांकि, राहत और बचाव कार्य के बीच मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
Turkey में तबाहीः जोरदार झटकों के बाद शहर बने श्मशान! हर ओर चीख-पुकार, 7,700 लोगों की गईं जान
2023-02-08T01:35:10Z dg43tfdfdgfd