AADHAAR CARD SCAMS: आपके पास है आधार तो इन बातों को गांठ बांध लें, नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार

देश में अधिकतर लोगों के पास आधार कार्ड है। आधार कार्ड आज एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल कॉलेज में एडमिशन से लेकर सिम कार्ड लेने, राशन लेने और अपनी पहचान साबित करने में हो रहा है। आधार कार्ड कई फायदे तो हैं लेकिन इसका बैंक से लिंक होना थोड़ा जोखिम भरा भी है। एक गलती से लोगों के अकाउंट खाली हो जा रहे हैं।

आधार कार्ड की मदद से कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। किसी दूसरे के नाम पर सिम कार्ड जारी किए जा रहे हैं और फिर सिम के जरिए किसी को धमकी दी जा रही है या फिर उस सिम का इस्तेमाल गैरकानूनी काम में हो रहा है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के कुछ टिप्स देंगे। आइए जानते हैं...

Aadhaar Card Scams: स्कैम से बचने के लिए करें ये काम

  • किसी दूसरे व्यक्ति के फोन या सिस्टम में आपका आधार कार्ड सेव है तो उसे वहां से तुरंत हटाएं।
  • अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को आधार से जरूर लिंक करें।
  • अपने आधार कार्ड की बायोमैट्रिक को हमेशा लॉक रखें।
  • प्रत्येक कुछ दिनों पर आधार कार्ड की वेबसाइट यानी UIDAI पर जाकर अपने आधार का इस्तेमाल की हिस्ट्री चेक करते रहें।
  • होटल जैसी जगहों पर मास्क आधार कार्ड ही दें। मास्क आधार में आधार नंबर के सभी अंक नहीं दिखते हैं।

Aadhaar Card Scams: गलती से भी ना करें ये काम

  • किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना आधार कार्ड ना दें। आमतौर पर कुछ कुरियर कंपनियां डिलीवरी के दौरान आधार मांगती है, उन्हें मास्क आधार दें।
  • यदि कोई सरकारी अधिकारी बनकर आपके आधार ओटीपी मांगता है तो उसे ओटीपी बताने की गलती ना करें।
  • सोशल मीडिया पर अपने आधार या आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर ना करें।
  • UIDAI की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड डीटेल के साथ लॉगिन ना करें।

2024-04-29T09:46:39Z dg43tfdfdgfd