Trending:


Amoeba infection: कोरोना से भी खतरनाक है अमीबा संक्रमण, केरल में 3 की मौत, जानें क्या है लक्षण और बचाव

Amoeba infection in Kerala: केरल में मस्तिष्क के दुर्लभ संक्रमण अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस का मामला गंभीर होता जा रहा है। केरल के कोझिकोड में एक 14 वर्षीय लड़के की दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से मौत हो गई है। युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह संक्रमण दूषित पानी में पाए जाने वाले जीवित अमीबा के कारण होता है। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि मृदुल नामक बालक की मृत्यु बुधवार रात करीब 11:20 बजे हुई। इस बीमारी से मृत्यु दर...


Hathras Satsang Accident: मैं हाथरस हूं, सत्संग हादसे की बयां कर रहा कहानी हूं

मैं हाथरस हूं. हां सही सोचा 121 मौतों का चश्मदीद हूं. तीन दिन बीत चुके हैं. जैसे बाढ़ का पानी धीरे-धीरे शहर के रास्तों से कम होता हुआ वापस लौट जाता है. जैसे आग की लपटें धीरे-धीरे कम होती जाती हैं कुछ इस तरह ग़म तकलीफें भी कम हुआ करती हैं. हींग की खुश्बू और काका हाथरसी की कविताओं से गुलज़ार एक शहर में चिताओं का शोर है. चिताओं की लपटों से उठ रहा धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. आज हाथरस शहर रो रहा है. वो शहर जहां की बोली दिल जीत लेती है. वो शहर जो कृष्ण नगरी और ताज नगरी से सटा हुआ है. तीन दिन पहले यहां जो हादसा हुआ उसने लोगों को झकझोर दिया है. तो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो वीभत्स हैं. कहने को यहां सिर्फ 121 मौतें हुई हैं मगर उन 121 परिवारों का क्या. कोई कफन में झांककर चीख रहा है. कोई दीवार से सटकर कंधा तलाश रहा है. कोई रोना चाहता है मगर आंसू सूख चुके हैं. कोई एकदम शांत खड़ा है. उसके चेहरे में कोई भाव ही नहीं है. एक शख्स दरबदर भटक रहा है. लाशों को खोलकर देख रहा है और मुस्करा रहा है. शायद हर लाश के बाद उसको एक उम्मीद होती होगी कि उसका अपना जिंदा है. मगर कुछ देर बाद लाशें खत्म हो जाती हैं. उसका अपना गायब है. वो रो रहा है एक तस्वीर लिए. किसी ने तो देखा होगा. कुछ ऐसा ही मंजर हाथरस के आसपास का था.


Britain Election 2024: चुनाव में ऋषि सुनक को मिली हार की वरिष्ठ पत्रकारों ने बताई मुख्य वजहें! | ABP

Britain Election Result 2024 : ब्रिटेन में 4 जुलाई को प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग हुई थी. अब काउटिंग की जा रही है. अब तक के आए रुझानों को देखते हुए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है. अभी काउंटिंग जारी है. ऋषि सुनक ने रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन में अपनी सीट बरकरार रखी है. उन्होंने कहा कि लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीता है और मैंने कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है. उन्होंने कहा कि मैं अब लंदन जाऊंगा. वहां चुनाव के रिजल्ट को लेकर मंथन करूंगा. प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मैंने अपना कार्यकाल में बहुत काम किए. मैंने अपना सबकुछ इस पर लगा दिया.


Rajasthan Pharmacist Bharti :2543 पदों की अंतरिम वरीयता सूची जारी

राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिशन मोड में प्रयास कर बहुप्रतीक्षित फार्मासिस्ट भर्ती में 2543 अभ्यर्थियों की अंतरिम वरीयता सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इससे पहले सीएम ने मंजूरी दी थी।


Bulldozer Punishment: यूपी में फिर चला बुलडोजर, 14 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए दस्ते ने चकरपुर मंडी के सामने बिना लेआउट के 14 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग गिरा दी। वहीं बारासिरोही में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करके माफिया भूखंड बेच रहे हैं। उपाध्यक्ष ने आदेश दिए हैं कि जमीन खाली कराई जाएगी और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उपाध्यक्ष की सख्ती के बाद केडीए का अमला हरकत में आया है। विशे...


UPSC CMS Admit Card 2024: यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड जारी, ये रहा upsc.gov.in डाउनलोड लिंक

UPSC CMS Admit Card 2024: यूपीएससी ने सीएमएस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। मेडिकल ऑफिसर (UPSC CMS Exam 2024) के पदों को भरने के लिए यह परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। जिसमें शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी upsc.gov.in से अपने हॉल टिकट चेक कर सकते हैं।


DNA: फंस गए राहुल?

Rahul Gandhi Agniveer Controversy Update: ' ' . . -- . , . 98.39


Bihar Flood: बिहार में जारी भारी बारिश का सिलसिला! मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

बिहार में मॉनसून 2024 अपने रंग में है। इस दफे ऐसा लग रहा है कि मॉनसून पिछले दो साल की कमी पूरी करने के मूड में है। पटना समेत कई जिलों में दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार को थोड़ी देर के लिए धूप आई तो लोगों को कपड़े सुखाने का मौका मिल गया। बात अगर पूरे दक्षिण बिहार की करें तो इस बार धान की खेती में लगे किसान खुश हैं, दो साल के बाद मॉनसून इन किसानों पर पूरी तरह से मेहरबान दिख रहा है। वरना पिछले दो साल तो पानी की कमी के चलते धान की पैदावार तक घट गई थी। वहीं उत्तर बिहार में मॉनसून एक बार फिर से आफत का सबब बनता दिख रहा है।


SCO Summit का Pakistan में होगा आयोजन, PM Modi के जाने पर सस्पेंस | वनइंडिया हिंदी

SCO: कजाकिस्तान (Kazakhstan) की राजधानी अस्ताना (Astana) में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन यानि एससीओ की बैठक में कई देशों के अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। अक्टूबर में पाकिस्तान (Pakistan) इसकी मेजबानी करेगा। ऐसे में भारत (India) के रिश्तों से दुनिया वाकिफ है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या एससीओ (SCO) में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पाकिस्तान जाएंगे? LAC, India Pakistan Issue, Jaishankar, Jaishankar in Kazakhstan,Pakistan SCO Summit, Jaishankar in SCO Summit, S Jaishankar, Foreign Minister, India-Pakistan relations, Shanghai Cooperation Organisation,एस जयशंकर, विदेश मंत्री, भारत-पाकिस्तान संबंध, शंघाई सहयोग संगठन, Oneindia Hindi, Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी न्यूज, वनइंडिया हिंदी #scosummit #pakistan #Kazakhstan ~HT.178~PR.88~ED.276~GR.344~


Jharkhand News: 10-10 लाख के इनामी दो माओवादी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Two Maoist Naxalites: लातेहर में माओवादी नक्सली कमांडर नीरज सिंह खरवार और लोकेश गंझू ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. जानकारी के लिए बता दें कि दोनों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित था.


Sandeep Thapar Attack: लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमला, पास ही मौजूद थी पुलिस

Sandeep Thapar Attack News: पंजाब के लुधियाना में शिवसेना के एक नेता पर कथित तौर पर यहां चार लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि संदीप थापर पर कथित तौर पर उस समय हमला किया गया, जब वह ट्रस्ट के संस्थापक-अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद सिविल अस्पताल के पास स्थित संवेदना ट्रस्ट के कार्यालय से बाहर आ रहे...


Arvind Kejriwal Bail News: ‘केजरीवाल कोई आतंकवादी नहीं हैं’,दिल्ली HC ने CBI को जारी किया नोटिस

दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल केस में सीबीआई को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने शराब नीति मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। इस मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। अदालत में केजरीवाल के वकील ने कहा कि केजरीवाल कोई आतंकवादी नहीं हैं, उन्हें जमानत क्यों नहीं दी जा रही? दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकीलों से पूछा कि उन्होंने जमानत के लिए सीधे हाई कोर्ट का रुख क्यों किया, जबकि उनके पास सेशन कोर्ट में इसके लिए अर्जी देने की रेमेडी उपलब्ध थी


Dehradun incident :जब पिकनिक मनाने गए 10 पर्यटकों की अटक गई थी सांसें

देहरादून, (ब्यूरो): वही हुआ, जिसका डर बना हुआ था. थर्सडे को गुच्चूपानी में घूमने के लिए गए पर्यटक अचानक तमसा नदी में जलस्तर बढऩे के कारण टापू में फंस गए. आसपास मॉजद दूसरे पर्यटकोंं ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. लेकिन, नदी का जलस्तर बढऩे के कारण कोई आगे जाने का प्रयास नहीं कर पाए. आखिर में एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और उन्हें सकुशल रेस्क्यू किया गया. लेकिन, सवाल ये है कि ऐसी घटना दून में कोई नई बात नहीं है. हर साल मानसून सीजन के...


FMGE Exam 2024: एफएमजीई एग्जाम पेपर लीक पर आया NBEMS का जवाब, यहां भी लागू हुआ नीट पीजी का सिस्टम?

FMGE Exam News: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम यानी एफएमजीई 2024 क्वेश्चन पेपर लीक पर NBEMS ने सफाई दी है। ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी नोटिस में FMGE Exam 2024 Paper सेटिंग की जानकारी दी गई है। ये इस ओर इशारा करती है कि इस परीक्षा में भी नीट पीजी वाला सिस्टम लागू किया जा रहा है।


IGNOU Degree Course: अब श्रीमद्भागवत गीता से भी कर सकते हैं मास्टर्स, इग्नू ने लॉन्च किया डिग्री के लिए नया सब्जेक्ट

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एमए डिग्री प्रोग्राम में श्रीमद्भागवत गीता को शामिल किया है। यानी कि अब आप इग्नू से गीता से मास्टर्स कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये कोर्स ओडीएल मोड में भी जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था। यहां तक कि हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में भी इसके सर्टिफिकेट या डिप्लोमा ही संचालित है। भारत के भी...


Noida Logix Mall Fire: लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, दमकल ने खाली कराई बिल्डिंग | ABP News |

Noida Logix Mall Fire: लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, दमकल ने खाली कराई बिल्डिंग | ABP News | Noida Logix City Mall: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में सेक्टर 34 स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार का आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जानकारी के अनुसार एक कपड़े के शोरूम में आग लगी. मॉल को दमकल ने पूरी तरह खाली कराया. उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में सेक्टर 34 स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार का आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जानकारी के अनुसार एक कपड़े के शोरूम में आग लगी. मॉल को दमकल ने पूरी तरह खाली कराया.


Ambikapur crime News : घाघी नदी पुल से नीचे गिरा ट्रेलर , चालक व क्लीनर की मौत

नईदुनिया न्यूज, राजपुर : अंबिकापुर - रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर और बलरामपुर के बीच क्लिंकर लोड ट्रेलर घाघी नदी पुल से नीचे गिर गया। दुर्घटना में चालक को क्लीनर की मौत हो गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बारिश के बीच केबिन में फंसे चालक और क्लीनर के शव को बाहर निकाला गया। पस्ता पुलिस के साथ हाईवे पेट्रोलिंग बलरामपुर की टीम दुर्घटना स्थल पर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक डटी रही। जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से क्लिंकर लोड कर...