RAJASTHAN PTET RESULT 2024 DECLARED: राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट जारी, डूंगरपुर के मीत टॉपर , बोनस अंक और काउंसलिंग से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें

राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने पीटीईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।  डूंगरपुर के मीत ने 600 में से 511 नंबर हासिल किएहैं। दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम में हनुमानगढ़ के देवीलाल ने टॉप किया है, वहीं बीए बीएड में झुंझुनूं की अक्षरा सेनी ने 600 में से 514 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

क्या होता है Rajasthan PTET

पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन होता है। यह 9 जून को आयोजित हुई थी। पीटीईटी 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया है जबकि पिछले साल 5.21 लाख आवेदन आए थे। इस वर्ष पीटीईटी कराने का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को दिया गया थाी। 

Rajasthan PTET में क्यों मिल रहे हैं बोनस अंक

आपको बता दें कि  आंसर की जारी होने के बाद इस पर  17 जून से 19 जून रात 12 बजे तक  ऑब्जेक्शन फाइल करने के लिए कहा गया था। फाइनल आंसर की से पहले ऑब्जेक्शन का निस्तारण किया गया है। फाइनल आंसर की में कुल 13 प्रश्वों को डिलीट किया गया है।  डिलीट किए गए कुल प्रश्नों में चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के पांच और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम से संबंधित आठ प्रश्न शामिल हैं। जो सवाल डिलीट किएगए हैं, उनके लिएस्टूडेंट्स को अब बोनस अंक दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। 

 Rajasthan PTET पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग

 पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित होगा। काउंसलिंग के लिए आपको वेबसाइट पर लगातार अपडेट रहना होगा। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए  आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इस दौरान उम्मीदवार अपनी रैंक, सीट की उपलब्धता और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम को चुन सकते हैं। भरे गए विकल्पों और विभिन्न कॉलेजों में सीट की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करता है। आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना-अगर उम्मीदवारों को उनकी मनचाही सीट मिलती है। इसके बाद उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है। 

Rajasthan PTET Result : राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।

- होम पेज पर बीए बीएससी बीएड वाले BA BSC 4 Year B.Ed Result लिंक पर क्लिक करें और 2 वर्षीय बीएड वाले 2 Year B.Ed Result लिंक पर पर क्लिक करें।

- नया पेज खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉगिन करें और सबमिट पर क्लिक करें।

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा। 

- रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।

-रिजल्ट का प्रिंट लेकर इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

कैसा है Rajasthan PTET पैटर्न

 पीटीईटी ऑफलाइन परीक्षा होती है। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सभी उत्तर ओएमआर शीट में भरने होते हैं। इसमें चार खंड होंगे - मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी। हर प्रश्न 3 अंक का होता है। कुल पेपर 600 अंकों का होता है।

पिछले साल जो नहीं ले पाए एडमिशन उनकी हो रही फीस वापस

 प्री टीचर एंट्रेंस टेस्ट (पीटीईटी) 2023 में विभिन्न कारणों से प्रवेश नहीं लेने वाले विद्यार्थियों को फीस रिफंड की जा रही है। इसके लिए 20 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेंगे। नोडल एजेंसी बांसवाड़ा की गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय द्वारा पीटीईटी हुई। कई अभ्यर्थी पंजीकरण शुल्क और शेष शुल्क जमा करा चुके थे, लेकिन प्रवेश नहीं लिया था।

2024-07-04T07:29:59Z dg43tfdfdgfd