पंचायती राज विभाग में 76 जीआईएस विशेषज्ञ होंगे बहाल

पंचायती राज विभाग में 76 जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) विशेषज्ञ बहाल होंगे। इसमें 38 सीनियर जीआईएस विशेषज्ञ होंगे, जबकि 38 जीआईएस विशेषज्ञ होंगे। पंचायती राज विभाग की ओर से जीआईएस विशेषज्ञ बहाली के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति मिल गई है। अब इसे विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य पदवर्ग समिति में स्वीकृति के लिए भेजा गया है। राज्य पदवर्ग समिति से स्वीकृति के बाद इसे कैबिनेट भेजा जाएगा। कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रत्येक जिला परिषद में एक-एक सीनियर जीआईएस विशेषज्ञ और एक जीआईएस विशेषज्ञ पदस्थापित होंगे। दोनों ही पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी। सीनियर जीआईएस विशेषज्ञ को प्रतिमाह 90 हजार वेतन के तौर पर दिए जाएंगे। जीआईएस विशेषज्ञ को प्रति माह 65 हजार रुपए देने का प्रस्ताव है। जीआईएस विशेषज्ञ को पंचायती राज विभाग की महती योजनाओं, मसलन मुख्यमंत्री सोलर लाइट, पंचायत सरकार भवन सहित नली, गली पक्कीकरण सहित विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी होगी। साथ ही विभिन्न पंचायतों में ली जाने वाली योजनाओं के स्थल के संबंध में भी विभाग को ये अवगत कराएंगे। योजना स्थल जीआई के हिसाब से सही है या नहीं, यह भी बताएंगे। जीआईएस विशेषज्ञ विभाग की योजना को आसानी से लागू कराने में मदद करेंगे। इससे कराये जाने वाले कार्य की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। जीआईएस अधिकारी अध्ययन करने और स्थानीय और गैर स्थानीय जानकारी एकत्र करने के लिए विभिन्न जीआईएस सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। जीआईएस विशेषज्ञ जीआईएस डेटा को अपडेट करते हैं और इसका रखरखाव करते हैं। जीआईएस विशेषज्ञ के लिए योग्यता सिविल इंजीनियरिंग, भूगोल, कार्टोग्राफी या इससे संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री है। अभ्यर्थी इंजीनियरिंग या पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र से भी हो सकते हैं।

2024-07-05T12:34:29Z dg43tfdfdgfd