आरबीआई गवर्नर को अभाविप ने लिखा पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गर्वनर को पत्र लिखकर बिहार के विश्वविद्यालयों के बैंक खातों को फ्रीज करने के मामलों में संबंधित बैंकों के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। अभाविप ने आरोप लगाया है कि बैंक खातों को अवैध रूप से फ्रीज करने से उत्पन्न हुए वित्तीय संकट से विश्वविद्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों के बैंक खातों में छात्रों के जमा पैसे को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैंकों के साथ सांठगांठ से अवैध रूप से हस्तांतरित कर लिया गया। गवर्नर को भेजे गए पत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम,1976 और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट,1934 के अनुसार वित्तीय क्षेत्र से जुड़े निर्णयों की अनदेखी कर बैंक खातों से पैसों को दूसरे खातों में हस्तांतरित किया गया और खातों को फ्रीज करने की गैर-कानूनी कार्रवाई हुई है। खाता फ्रीज होने से हजारों पेंशनर, शिक्षक और कर्मचारी परेशान हैं।

2024-04-26T14:46:12Z dg43tfdfdgfd