NEET रद्द करना सही नहीं, SC में बोला NTA- यह होनहार छात्रों के साथ धोखा होगा

नई दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 को रद्द करना उचित नहीं है क्योंकि यह होनहार छात्रों के साथ धोखा होगा. नीट परीक्षा धांधली मामले में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में यह बात कही. एजेंसी ने कहा कि पेपर लीक की सूचना मिलते ही सभी जरूरी कदम उठाए गए थे.

अपने हलफनामे में एनटीए ने कहा है कि कई राज्यों में नीट पेपर लीक की शिकायतें आई हैं और इसीलिए सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. एनटीए ने कहा है कि इससे जुड़े मामलों में गिरफ्तारियां भी की गई हैं और पेपर लीक करने करने वाले संगठित गिरोह के साथ ही उसके सरगना की तलाश लगातार जारी है.

2024-07-05T10:21:20Z dg43tfdfdgfd