AAJ KI TAZA KHABAR: पढ़ें 24 जून 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सऊदी अरब में गर्मी हज यात्रियों पर कहर बनकर टूट रही है. अब तक 1300 से ज्यादा हज यात्री यहां अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें एक पादरी और पुलिसकर्मियों सहित 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. सऊदी अरब में कहर बरपा रही गर्मी, अब तक 1300 से ज्यादा हज यात्री गंवा चुके हैं जान

सऊदी अरब के मक्का शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है. यह गर्मी इस साल अब तक 1300 से अधिक हज यात्रियों की जान ले चुकी है. इनमें बड़ी संख्या में भारतीय हज यात्री भी शामिल हैं जो कुछ समय पहले ही हज के लिए सऊदी अरब रवाना हुए थे.

2. रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, पादरी और पुलिसकर्मियों सहित 15 से ज्यादा की मौत

रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र दागिस्तान में आतंकियों ने रविवार को एक सिनेगॉग, दो चर्च और एक पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया. इन हमलों में 15 पुलिस अधिकारियों और एक पादरी सहित कई 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. रूसी सुरक्षाबलों ने हमले के अंजाम देने वाले 6 हमलावरों को भी मार गिराया है. अटैक के बाद रूसी अधिकारियों ने इसकी जानकारी साझा की है.

3. UP में एग्जाम, भोपाल में पेपर लीक, RO-ARO भर्ती परीक्षा में क्लासमेट के ग्रुप ने ऐसे रची थी साजिश

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का पेपर भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से 8 दिन पहले ही पेपर लीक करने वाले गैंग के पास पहुंच चुका था. प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक कराने वाले इस गैंग में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके चार नौजवान भी थे.

4. शादी के दिन ब्यूटी पार्लर में सजने गई दुल्हन की गोली मारकर हत्या, देखती रह गईं बहन और सहेलियां

यूपी के झांसी में बारात आने से चंद घंटे पहले तैयार होने पार्लर गई दुल्हन को एक युवक ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुल्हन की मौत हो गई. जैसे ही दुल्हन को गोली मारे जाने की खबर घर में फैली शादी की खुशियां मातम में बदल गई. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

5. कानपुर: टक्कर मारकर भाग रहा था कार ड्राइवर, युवक ने रोकने की कोशिश की तो बीच सड़क पर रौंदा

कानपुर में हिट एंड रन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी गाड़ी चालक रुकने के इशारे के बाद भी सिंचाई विभाग के कर्मचारी को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग एक सफेद रंग की वेन्यू गाडी को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी की स्पीड बढ़ा देता है और एक शख्स को कुचल कर उसके ऊपर से गाड़ी लेकर वहां से भाग जाता है.

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-06-24T05:35:57Z dg43tfdfdgfd