AAJ KI TAZA KHABAR: पढ़ें 04 जुलाई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. हाथरस हादसे में पुलिस ने पूछताछ के बाद आयोजन समिति से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस एक्शन की जानकारी दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज राजभवन में झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है. ये सत्संग नारायण साकार हरि का था. उनके अनुयायी उन्हें भोले बाबा बुलाते थे. 

हाथरस हादसे में पहला एक्शन, आयोजन कमेटी से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार

हाथरस हादसे में पुलिस ने पूछताछ के बाद आयोजन समिति से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस एक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख का इनाम रखा गया है. पुलिस जल्द ही कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाएगी.

हेमंत सोरेन तीसरी बार बने झारखंड के मुख्यमंत्री, जेल से रिहाई के बाद ली शपथ

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज राजभवन में झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका तीसरा कार्यकाल है.

निर्भया के गुनहगार हों या नारायण हरि साकार... जिसका कोई नहीं, कोर्ट में उसका एपी सिंह होता है

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है. ये सत्संग नारायण साकार हरि का था. उनके अनुयायी उन्हें भोले बाबा बुलाते थे. दो जुलाई को हाथरस के सिंकदराराउ इलाके के फुलराई गांव में भोले बाबा की सत्संग में भगदड़ मच गई थी. मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, एफआईआर में बाबा का नाम दर्ज नहीं है. वहीं, भगदड़ मचने पर भोले बाबा ने असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है.

'भोले बाबा' के चरणों की धूल जो बन गई 121 जिंदगियों का काल... हाथरस हादसे की कहानी दस्तावेज़ों की जुबानी!

इंसान के बनाए एक भगवान के चरणों की धूल ने 121 इंसानों की जान ले ली. आज के दौर में ये देख सुनकर यकीन नहीं होता, लेकिन सच्चाई यही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हवलदार से बाबा बने भोले बाबा की गाड़ी के पहियों से उड़ती धूल को माथे पर लगाने की होड़ में भगदड़ मची और ऊपर से कमाल ये कि जिंदगी की आस में आए भक्तों को अपने सामने मरता देखने के बावजूद उन्हें उनका भगवान छोड़कर भाग गया और ऐसा भागा कि अब तक सामने नहीं आया.

अनंत-राधिका की शादी... अचानक राहुल गांधी के घर पहुंचे मुकेश अंबानी, देखें VIDEO

अंबानी फैमिली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) का जश्न शुरू हो चुका है. इस बीच बीच एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. यहां उन्‍होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. कुछ देर बाद अंबानी उनके 10 जनपथ स्थित आवास से रवाना हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी का कार्ड देने के लिए राहुल गांधी के घर पहुंचे थे.

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-07-04T12:31:06Z dg43tfdfdgfd