विश्वविद्यालयों में एनसीसी वैकल्पिक विषय, जानें क्या हैं सर्टिफिकेट के फायदे

UGC new guidelines: देश के विश्वविद्यालयों में एनसीसी एक एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों को पाठ्यक्रम में एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में पेश करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों का एनसीसी ट्रुप्स से संबद्ध होना जरूरी है.

यूजीसी के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को ऑफर किया जा सकता है, जिन्होंने एनसीसी कैडेट के रूप में इनरोलमेंट कराया है. बता दें कि सरकार ने साल 2021 में ही कॉलेजों में एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने की अनुमति दे दी थी. इसका मकसद सीमावर्ती क्षेत्रों के कैडेट्स सहित उन कैडेट्स को भी लाभ पहुंचाना है, जहां समग्र सीमा क्षेत्र विस्तार योजना के हिस्से के रूप में कैडेट्स की अतिरिक्त संख्या को अधिकृत किया गया है.

24 क्रेडिट प्वाइंट का होता है एनसीसी कोर्स

बी और सी सर्टिफिकेट के लिए एनसीसी पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अनुसार डिजाइन किया गया है. जो छह सेमेस्टर को कवर करते हुए 24 क्रेडिट प्वाइंट प्रदान करता है. यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है, जहां विद्यार्थी सिर्फ संस्थानों द्वारा पेश किए जा रहे विषयों तक सीमित रहने की बजाए अपने पसंद के विषय चुन सकते हैं.

एनसीसी ए, बी और सी सर्टिफिकेट के फायदे

एनसीसी में शामिल होने के बहुत से फायदे हैं. एनसीसी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट्स को सेना, पुलिस सहित अन्य सरकारी नौकरियों में छूट प्रदान की जाती है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के समय भी एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर्स को छूट मिलती है. इसके अलावा आगे की पढ़ाई के लिए एनसीसी में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है. एनसीसी सर्टिफिकेट के फायदे विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें 

NEET 2024: नीट, सीयूईटी यूजी, यूजीसी नेट… सवालों के घेरे में एनटीए, क्यों बदला परीक्षा पैटर्न?

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जल्द होगा जारी, यूजीसी अध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट, तैयारी कर रहा है एनटीए

2024-07-03T02:17:57Z dg43tfdfdgfd