उत्तर प्रदेश मेट्रो भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ:उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इन पदों में असिस्टेंट मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और मेंटेनर शामिल हैं. इस भर्ती के तहत कुल 439 कार्यकारी और गैर-कार्यकारी पद भरे जाएंगे. परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट (www.lmrcl.com) से डाउनलोड कर सकते हैं.

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 11, 12 और 14 मई 2024 को होगा, जिसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अनुशासन से संबंधित 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. दो घंटे की इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. जबकि चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे.

उम्मीदवार इन स्टेप को फॉलो कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं

1. आधिकारिक वेबसाइट (www.lmrcl.com) पर जाएं.

2. होम पेज पर ‘करियर’ लिंक के अंतर्गत ‘रिक्रूटमेंट’ बटन पर क्लिक करें.

3. ‘Click here to Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.

4. अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.

5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.

2024-05-02T02:25:10Z dg43tfdfdgfd