UPSC RESULT : DU के इन कॉलेजों ने पढ़े हैं टॉप-5 रैंक वाले दो UPSC टॉपर

UPSC CSE Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी किया. यूपीएससी की टॉपर्स की लिस्ट में एक बार फिर से दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों का दबदबा देखने को मिला. यूपीएससी की टॉप-5 की लिस्ट में शामिल दो टॉपर दिल्ली यूनिवर्सिटी की पढ़ी हैं.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में तीसरी रैंक हासिल करने वाली अनन्या रेड्ढडी ने डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज की स्टूडेंट रही हैं. जबकि पांचवीं रैंक हासिल करने वाली रूहानी सेंट स्टीफेन कॉलेज की स्टूडेंट रही हैं. इसके अलावा श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाले नोएडा निवासी वरदा खान ने 18वीं रैंक हासिल की है.

अनन्या का था पहला प्रयास

तेलंगाना के महबूबनगर जिले के सुदूर गांव पोन्नकल की रहने वाली 22 वर्षीय अनन्या रेड्‌डी ने पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया है. उन्होंने मिरांडा हाउस कॉलेज से भूगोल में ग्रेजुएशन किया है. अनन्या ने यूपीएससी की अधिकांश स्टडी घर से ही की. हालांकि एंथ्रोपोलॉजी के लिए हैदराबाद में कोचिंग की थी.

रूहानी हैं ट्रेनी आईपीएस

यूपीएससी 2023 में पांचवीं रैंक हासिल करने वाली रूहानी इस वक्त हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस एकेडमी में ट्रेनी आईपीएस हैं. हालांकि उन्होंने तीसरी बार यूपीएससी क्रैक किया है. सबसे पहले उन्होंने 2020 में इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) क्रैक किया था. इस बार उनका छठवां और आखिरी प्रयास था. जिसमें ऑल इंडिया पांचवीं रैंक हासिल की. रूहानी ने सेंट स्टीफेन्स कॉलेज से बीए (इकोनॉमिक्स) किया है. इसके बाद IGNOU से इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री ली.

ये भी पढ़ें 

UPSC CSE Result 2023 : पहले से ही IPS अफसर हैं UPSC की टॉप-5 रैंक में आने वाले ये तीनों टॉपर

UPSC CSE Result 2023: जीत से ज्यादा हार के चर्चे… 7 मेन्स, 5 इंटरव्यू, 12वें प्रयास में भी नहीं हुआ सेलेक्शन

2024-04-17T08:40:25Z dg43tfdfdgfd