RAJASTHAN PTET RESULT 2024 LINK: डाउनलोड लिंक यहां देखें, राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट PTETVMOU2024.COM पर जारी

Rajasthan PTET Result and Cut Off at ptetvmou2024.com: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा (vardhman mahaveer open university) की ओर से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट (PTET 2024) का परिणाम घोषित हो गया है। अब घोषणा हो जाने के बाद, उम्मीदवार ptetvmou2024.com पर पीटीईटी के लॉग इन पेज (Www PTET 2024 org login) पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं। यहां पर डायरेक्ट लिंक चेक करें।

राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 9 जून को आयोजित की गई थी और प्रोविजनल और फाइनल दोनों आंसर की पहले ही जारी हो चुकी हैं। अब ऑफिशियल वेबसाइट (Rajasthan ptet result 2024 official website) पर भी परिणाम का लिंक एक्टिव है। यहां पर राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट लिंक चेक करें।

Rajasthan PTET Result 2024 LIVE Link: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट का डाउनलोड लिंक

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा राज्य के प्रतिभागी संस्थानों की ओर से प्रस्तावित चार वर्षीय बीए-बीएड, चार वर्षीय बीएससी-बीएड और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होती है।

Rajasthan PTET Result 2024 Download: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

  • राजस्थान PTET 2024 वेबसाइट - ptetvmou2024.com पर जाएं।
  • आवश्यकता के अनुसार दो वर्षीय या चार वर्षीय बीएड परिणाम के लिंक को खोलें।
  • अपना राजस्थान पीटीईटी लॉग इन विवरण को निर्धारित जगह पर दर्ज करें।
  • इसके बाद PTET परिणाम को सब्मिट करें और इसे डाउनलोड कर लें।

राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम अगले दिन आने की उम्मीद है। प्रोविजनल आंसर की के बाद, उम्मीदवारों को 17 से 19 जून तक ₹100 प्रति प्रश्न के भुगतान पर आपत्ति भेजने के लिए कहा गया था। उम्मीदवारों को आपत्तियों के साथ आवश्यक प्रमाण भेजने के लिए कहा गया था।

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार विश्वविद्यालय से 0744-2471156, 6367026526 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-07-04T10:38:44Z dg43tfdfdgfd