MCC NEET COUNSELLING 2024: ये रही यूजी नीट काउंसलिंग की पूरी डिटेल, फीस से डॉक्यूमेंट लिस्ट तक सबकुछ

NEET UG Counselling 2024 at mcc.nic.in: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) नीट यूजी 2024 शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू करेगा। इसके बाद जो छात्र परीक्षा में बैठे और पास हुए, वे आवंटित मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे। MCC काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई, 2024 से शुरू करेगा। काउंसलिंग का शेड्यूल अधिकारियों की ओर से 6 जुलाई या उससे पहले जारी किया जाएगा। NEET UG काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को NEET UG 2024 परीक्षा में पास होना चाहिए और न्यूनतम पर्सेंटाइल स्कोर भी प्राप्त करना होगा।

योग्य स्कोर सामान्य, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के तहत छात्रों को दिए गए आरक्षण के अनुसार तय किया जाएगा। योग्यता में बारहवीं कक्षा में मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में अंक भी शामिल होंगे। एक नजर डालते हैं नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़े कुछ विवरण (NEET UG Counselling Details 2024) पर।

MCC NEET Counselling 2024 Details: नीट काउंसलिंग विवरण

टॉपिकविवरण
आयोजन संस्थामेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC)
काउंसलिंगNEET UG 2024
NEET 2024 काउंसलिंग आधिकारिक वेबसाइटhttps://mcc.nic.in/
शैक्षणिक वर्ष2024-25
प्रस्तावित कोर्सMBBS और BDS कोर्स
NEET 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन डेट6 जुलाई 2024 (संभावित)
NEET 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस₹1000/सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए, ₹500/SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए
NEET 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया1. रजिस्ट्रेशन 2. ऑप्शन भरना 3. सीट आवंटन 4. डॉक्यूमेंट अपलोड करना 5. कॉलेज रिपोर्टिंग
NEET 2024 काउंसलिंग पात्रता मानदंडNEET UG 2024 परीक्षा पास करना और आयु सीमा मानदंड को पूरा करना
कुल सीटें1,09,140 MBBS, एमसीसी नीट काउंसलिंग के माध्यम से लगभग 1,000 बीएससी नर्सिंग सीटें और 27,868 बीडीएस
NEET 2024 काउंसलिंग अवधिचार से पांच महीने, खाली सीटों की संख्या के आधार पर लगभग छह राउंड

NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में आम तौर पर कई चरण शामिल होते हैं जैसे रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरना और लॉक करना, सीट आवंटन और अंत में आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना। इस पूरी प्रक्रिया में छात्रों को कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है। नीट काउंसलिंग के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स इस प्रकार हैं:

Documents for NEET 2024 Counselling: नीट काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटो
  • नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • लास्ट अटेंडेंट संस्थान से कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

आसान भाषा में समझें तो, नीट यूजी 2024 के बाद, मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए काउंसलिंग होगी। यह जुलाई में शुरू होगी। पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आपको अपनी पसंद के कॉलेज चुनने होंगे। इसके बाद, आपको सीट मिलेगी। अंत में आपको अपने चुने हुए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-07-04T16:09:34Z dg43tfdfdgfd