BIHAR CONSTABLE EXAM DATE 2024: बदल गई बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख, CSBC ने जारी किया नया शेड्यूल

Bihar Police Constable Bharti 2024 :बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती ने कांस्टेबल एग्जाम के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक अब बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त में केवल 6 दिन ही आयोजित की जाएगी। इससे पहले जो शेड्यूल जारी किया गया था, उसमें सात दिनों की तारीखों का जिक्र किया गया था, जिसमें 31 अगस्त भी शामिल थी। लेकिन अब इस दिन को एग्जाम नहीं होगा।

Bihar Police Sipahi Bharti 2024: इन तारीखों में होगी परीक्षा

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त महीने में अब 7,11,18,25 और 28 तारीख को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन सभी दिनों में 12 से 2 बजे की शिफ्ट में एग्जाम होगा। वहीं परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित सेंटर पर ढ़ाई घंटे पहले पहुंचना होगा। बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से एक हफ्ते पहले जारी हो सकते हैं।

Bihar Constable Exam Date 2024: रद्द हुई थी परीक्षा

बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती में 21,391 पदों पर नियुक्ति होगी। इस भर्ती को पूरा करने के लिए काफी लंबे समय से प्रक्रिया चल रही है। 1 अक्टूबर 2023 को बिहार सिपाही भर्ती का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस घटना के बाद बाकी दिनों की परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई थी। वहीं अब इस परीक्षा की नई तारीखें सामने आ गई हैं।

पुलिस कांस्टेबल की इस परीक्षा में उम्मीदवारों के पास 100 सवालों के क्वेश्चन पेपर को सोल्व करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। हर सवाल का 1 अंक होगा यानी कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। जिसमें दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक आदि चरण शामिल होंगे। पीईटी (PET) के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-07-04T11:38:53Z dg43tfdfdgfd