बार-बार FLIRT कर रहा कोरोना, 4 साल बाद भी नहीं भागा, अब इस नए वैरिएंट में मचा रहा तबाही

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट FLiRT ने कई देशों में तहलका मचाया हुआ है, WHO ने इसे गंभीर श्रेणी में रखा है, बताया जा रहा है कि इस पर वैक्सीन या एंटीबॉडी का भी कोई असर नहीं हो रहा है।

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को चार साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया लेकिन यह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के नए मामले बेशक कम हो गए हों लेकिन इसके वैरिएंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका में कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट FLiRT का पता चला है।

बताया जा रहा है कि इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है और इसके मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि कुछ ही हफ्तों में FLiRT अन्य वैरिएंट जैसे JN.1 ओमीक्रोन सबवेरिएंट को पछाड़कर अमेरिका में कोविड-19 का सबसे प्रमुख वैरिएंट बन गया है।FLiRT क्या है?

यह नया COVID-19 वैरिएंट, जिसे FLiRT कहा जाता है, ओमीक्रोन JN।1 फैमिली से जुड़ा है। इसके तो म्युटेशन KP.2 और KP 1.1, जिनकी FLiRT के रूप में पहचान की गई है।

क्या FLiRT अधिक संक्रामक है?

इन्फेक्शस डिजीज सोसायटी ऑफ अमेरिका (आईडीएसए) के अनुसार, FLiRT वैरिएंट के दोनों म्युटेशन KP 1.1 और KP.2, दोनों तेजी से फैल रहे हैं। यूएस सीडीसी के अनुसार, KP.2 वर्तमान में अमेरिका में चार में से एक संक्रमण के लिए जिम्मेदार है। दूसरी ओर KP 1.1 वर्तमान में देश में 75 प्रतिशत कोरोना मामलों का हिस्सा है।

FLiRT वैरिएंट के लक्षण क्या हैं?

चूंकि यह वैरिएंट ओमीक्रोन फैमिली का है इसलिए इसके लक्षण भी उसी तरह ही हैं। इसके लक्षणों में शामिल हैं-

  • गला खराब होना
  • खांसी
  • थकान
  • नाक बंद
  • बहती नाक
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बुखार
  • गैस्ट्रिक समस्याएं

क्या FLiRT अन्य वैरिएंट से अधिक खतरनाक है?

अमेरिका में विशेषज्ञों का कहना है कि अन्य ओमीक्रोन वैरिएंट की तरह FLiRT ज्यादातर हल्की बीमारी का कारण बनता है। यूएस सीडीसी के अनुसार, बीमारी की गंभीरता व्यक्ति के आंतरिक स्वास्थ्य और इम्यूनिटी सिस्टम पर डिपेंड करेगी।

WHO ने माना वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट

हालांकि WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की कैटोगरी में रखा है जिसका मतलब है कि यह खतरनाक है और इस पर पिछली वैक्सीन और एंटीबॉडी का कोई असर नहीं होने वाला है।

क्या FLiRT भारत में भी पहुंच चुका है?

अभी तक भारत में FLiRT वैरिएंट का पता नहीं चला है। हालांकि एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि यह जितना संक्रामक है और तेजी से फैलने की क्षमता है, उसे देखते इसके जल्द ही सामने आने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-07T09:52:19Z dg43tfdfdgfd