NEET UG RE-EXAM RESULT: 1,563 में 52% छात्रों ने दिया री-एग्जाम, पर रिजल्ट में किसी ने नहीं दी ग्रेस मार्क्स वाले को टक्कर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सोमवार को नीट यूजी के री-एग्जाम के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है। एनटीए  द्वारा जो 5 मई को परीक्षा आयोजित की गई थी, उसमें छह केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू हुई थी। इसलिए समय के नुकसान की भरपाई करने के लिए 1,563 परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए थे और इन्हीं परीक्षार्थियों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 813 नीट परीक्षार्थियों में से 60% ने अच्छे अंक हासिल तो किए हैं, लेकिन अपने ग्रेस मार्क्स वाले स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं, 720 में 720 अंक लाने वाले 6 टॉपर्स में से 5 कैंडिडेट ऐसे थे, जिन्होंने दोबारा परीक्षा दिया था, पर वे भी 720 अंक हासिल नहीं कर पाए। आइए दोबारा आयोजित हुए इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नीट का री-एग्जाम 7 केंद्रों पर हुआ था आयोजित 

23 जून को 7 केंद्रों पर आयोजित की गई नीट री-एग्जाम में 1,563 परीक्षार्थियों में से 48% कैंडिडेट उपस्थित नहीं हुए थे। वहीं इनमें से 813 अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि 1,563 उम्मीदवारों में से 750 ने बिना ग्रेस मार्क्स के अपने स्कोर का विकल्प चुना था। इसके कारण उनकी रैंक गिर गई। हालांकि, उनके मूल अंक से उन्हें अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- नीट यूजी रिजल्ट में किसी को नहीं मिले 720 में 720 अंक, यहां देखें री-एग्जाम के टॉपर्स लिस्ट

नीट यूजी का दोबारा एग्जाम कैसे हुआ?

नीट यूजी का पहला रिजल्ट आने के बाद काफी हंगामा हुआ था। साथ ही, कुछ कैंडिडेट ने उस दौरान 720 में 720 अंक हासिल किए थे, इसको भी ध्यान में रखते हुए 23 जून को दोबारा से एग्जाम शेड्यूल कराया गया था। पुनः परीक्षा आयोजित होने से पहले शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स की समीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में चार सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। साथ ही, एनटीए (National Testing Agency) ने ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों को फिर से परीक्षा देने या ग्रेस मार्क्स को छोड़ने का विकल्प दिया था। सारी चीजों पर फोकस करते हुए पुन: परीक्षा का आयोजन 23 जून को कराया गया और 30 जून को इसके नतीजे भी जारी कर दिए गए।

इसे भी पढ़ें- NEET UG Exam: नीट परीक्षा की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

2024-07-02T09:54:28Z dg43tfdfdgfd