हिसार से तिरुपति के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नर्मदापुरम. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए एवं भीड़ भाड़ की स्थिति को देखते हुए हिसार से तिरुपति के बीच 04717/04718 हिसार-तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13-13 ट्रिप चलने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन भोपाल मंडल के संत हिरदाराम, भोपाल, इटारसी रेलवे स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. यात्रीगण http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल 06.07.2024 से 28.09.2024 को प्रति शनिवार को हिसार से 14.10 बजे चलकर अगले दिन 08.30 बजे संत हिरदाराम नगर, 09.00 बजे भोपाल, 11.00 बजे इटारसी पहुंच कर अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 09.15 बजे पर तिरुपति पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति-हिसार स्पेशल 08.07.2024 से 30.09.2024 तक तिरुपति से प्रति सोमवार को 23.45 बजे चलकर तीसरे दिन 01.35 बजे इटारसी, 03.15 बजे भोपाल, 03.48 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए 22.25 बजे पर हिसार पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी

स्पेशल ट्रेन रास्ते मे दोनों दिशाओं में श्रीडुंगरगढ़, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा जं., उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज नगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, रेनिगुंटा स्टेशनों पर स्टेशनों पर रुकेगी.

कोच पोजीशन

इस स्पेशल ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी ,06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे.

2024-07-02T11:49:45Z dg43tfdfdgfd