भोले बाबा की बहन ने खोले राज, बोली- 'जांच जरूर हो लेकिन मेरे भाई पर...'

हाथरस. हाथरस भगदड़ हादसे को लेकर यूपी पुलिस हरिनारायण साकार विश्वहरि भोले बाबा की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. प्रमुख आरोपी मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसी बीच भोले बाबा की बड़ी बहन सोनकली ने बाबा की जिंदगी से कई राज खोले.

सोनकली ने अपने भाई को प्रभु बुलाते हुए कहा, ‘प्रभु के पास इसलिए आते हैं सब क्योंकि लोगों को फायदा होता है. पढ़े-लिखे लोगों को फायदा नहीं मिलेगा तो क्यों आएंगे. पढ़ाई-लिखाई साथ की नौकरी लगी और वो निकल गए. अध्यात्म और सिद्धि की तरफ पहले से रुझान था. प्रभु सत्संग में भाई-चारे का संदेश देते थे. मैंने भी सुना है. भाईचारा, अच्छी शिक्षा, अनेकता में एकता की बात करते थे. आस्था है तभी तो जो मर गए,उसके बाद भी बुराई नहीं कर रहे.’

सोनकली ने कहा, ‘सत्संग में समापन के बाद भगदड़ मची. मेरे भाई पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. जब बुलाए जाते हैं, तभी प्रभु कहीं जाते हैं. ऐसे कहीं नहीं जाते. बेटी को बेटी समझो और मां को मां समझो अच्छी शिक्षा देते हैं. कसूर कोई नहीं है. दोषी नहीं हैं प्रभु. जांच भले हो जाए लेकिन भाई दोषी नहीं.’

2024-07-04T17:43:12Z dg43tfdfdgfd