ICSE में इस स्कूल का रहा जलवा; 10TH में 26, तो 12TH में 7 के 90% से अधिक अंक

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल: आईसीएसई बोर्ड द्वारा हाईस्कूल , इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. इस बार ICSE बोर्ड में 99.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तराखंड में भी आईसीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले छात्रों ने अपना परचम लहराया है. यहां के श्रीनगर गढ़वाल स्थित सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां विद्यालय का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है. छात्रों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. वहीं, परिजन बधाई दे रहे हैं तो शिक्षक छात्रों की उपलब्धि से गदगद हैं.

श्रीनगर के छात्रों का ICSE में जलवा

सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल श्रीनगर की सिस्टर शोबिता ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सुयेश बलूनी ने सर्वाधिक 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. दूसरे नंबर पर 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ अरहान उमेर व याशिका़ हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रतिष्ठा मेवाड़ रही हैं. उन्होंने आगे बताया कि स्कूल के कुल 26 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक नंबर अर्जित कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस व कॉमर्स के कुछ सात छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. सर्वाधिक 95 प्रतिशत अविरल उनियाल ने और आदित्य पांडे ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

किसी का IAS, तो किसी का NDA में जाना है सपना

95.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली प्रतिष्ठा मेवाड़ बताती हैं कि उनकी पढ़ने में काफी रूची है. उनका लक्ष्य है कि वह आईएएस ऑफिसर बने. इसके लिए वह अभी से तैयारी कर रही हैं. अरहान उमेर ने बताया कि वह स्कूल के सेकेंड टॉपर हैं. उनका सपना सेना में अधिकारी बनने का है. अब वें साइंस स्ट्रीम लेंगे इसमें गणित विषय उनकी प्राथमिकता है. ताकि बारहवीं के बाद एनडीए एंट्रेंस एग्जाम में उन्हें आसानी हो.

इस बार नहीं होंगे कंपार्टमेंट एग्जाम

जो छात्र अंक सुधार या अपने अंकों में इंप्रूवमेंट चाहते हैं तो वें एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इंप्रूवमेंट एग्जाम अधिकतम 2 विषयों में दिया जा सकता है. वहीं, इस बार कंपार्टमेंट एग्जाम नहीं होंगे.

2024-05-07T09:24:40Z dg43tfdfdgfd