नई दिल्ली. CUET UG Exam: स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए इस वर्ष अब तक 200 विश्वविद्यालयों ने विकल्प चुना है जबकि पिछले वर्ष 90 विश्वविद्यालय इसमें शामिल हुए थे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इच्छुक और योग्य स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा 21-31 मई के दौरान आयोजित की जायेगी.
खास बात यह है कि इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट को जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए. क्योंकि कई विश्वविद्यालयों के दाखिले के लिए इस परीक्षा का विकल्प चुनने की संभावना है. वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट भी बढ़ाई जा चुकी है. ऐसे में दुबारा से डेट बढ़ने की उम्मीद कम ही है. नई शिक्षा नीति 2020 को हायर एजुकेशन में लागू करने के लिए यूजीसी ने सीयूईटी परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है. देश की ज्यादातर यूनिवर्सिटी और कॉलेज अब सीयूईटी यूजी परीक्षा के स्कोर के जरिए ही स्टूडेंट्स को एडमिशन देंगे.
206 विश्वविद्यालयों ने चुना सीयूईटी यूजी का विकल्प
सीयूईटी स्नातक का विकल्प चुनने वाले 206 विश्वविद्यालयों में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 33 राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं. राज्य विश्वविद्यालयों में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, डा. अंबेडकर स्कूल आफ इकोनामिक्स, कर्नाटक, कॉटन विश्वविद्याजय गुवाहाटी, गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली शामिल हैं. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जाएगा.
2023-03-19T03:55:28Z dg43tfdfdgfd